मामराज मीणा
–
-भागता भारत दिल्ली संस्था द्वारा मोटिवेशनल दौड़ का आयोजन
-100 मी प्रथम स्थान पर खुशीराम सैनी विराटनगर 200 लीटर प्रथम गौरव गोनेर विद्यालय 400 मी प्रथम करण सिंह
स्मार्ट हलचल|कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान स्काउट गाइड के पांच दिवसीय सिविल कैंप मोहनपुरा कोटपूतली बहरोड मैं भगत भारत दिल्ली संस्था द्वारा मोटिवेशनल दौड़ का आयोजन किया गया 100 मी प्रथम स्थान पर खुशीराम सैनी विराटनगर 200 लीटर प्रथम गौरव गोनेर विद्यालय 400 मी प्रथम करण सिंह जाये कला शाहपुरा प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरदीप दीवान एडवोकेट बेनामी दीवान एडवोकेट द्वारा किया गया विजेताओं को संस्था की ओर से मेडल और शील्ड देखकर फल वितरित करके सम्मानित किया गया 197 बच्चों ने प्रतियोगिता धैर्य और साहस का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में शामिल हुए तथा अन्य ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया अल्ट्राटेक सीमेंट के सीईओ श्री हिमांशु चौहान विद्यालय प्रिंसिपल प्रेम कुमार सैनी स्काउट कैंप संचालक फूल सिंह मीणा प्रतियोगिता को सुंदर रूप के लिए इनका अहम योगदान रहा आए हुए सभी मेहमान में अतिथियों का जय सिंह धानका पूर्व सैनिक ने आभार में धन्यवाद प्रकट किया धानका ने बताया बच्चों में खेल की भावना जो लुप्त हो रही है उसे जागरूक करना हमारी संस्था का प्रथम लक्ष्य रहा जो की लगातार ऐसे सराहनीय कार्य करती रहती है संस्था ने अब तक लगभग राजस्थान में 20000 से अधिक बच्चों को मोटिवेशनल दौड़ के द्वारा किया गया ताकि बच्चे अपने स्वस्थ जीवन का आनंद तथा उसमें अपना सुंदर करियर देख सके


