बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस की गौ तस्करी की आशंका में गौतस्करों का पीछा कर रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी को आगे से नुकसान पहुंचा हैं हालांकि गाड़ी में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की बताई जा रही हैं। थाना प्रभारी किरण यादव ने बताया कि देर रात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी हमीरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप गाड़ी दिखाई दी। पुलिस को संदेह हुआ कि वाहन में गौवंश हो सकता है। इस पर पुलिस ने पीछा शुरू किया, लेकिन पिकअप चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। पीछा करते हुए पिकअप गुता शाहपुर की दिशा में निकल गई। इसी दौरान बानसूर पुलिस की गाड़ी गुता शाहपुर के पास सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकरा गई। टक्कर से वाहन के अगले हिस्से को क्षति हुई, लेकिन गाड़ी में सवार सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई, मगर पिकअप गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पिकअप गाड़ी की पहचान की जा सके। गौरतलब है कि क्षेत्र में हाल के दिनों में गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार रात्रि गश्त और सख्त निगरानी कर रही है।


