Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दप्रभात एवं बाइक रैली में गूंजा ‘जयघोष’, जिले में छाया देशभक्ति का...

प्रभात एवं बाइक रैली में गूंजा ‘जयघोष’, जिले में छाया देशभक्ति का उत्साह

–राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् मातृभूमि के प्रति अनंत श्रद्धा और आत्मबल का प्रतीक : प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा

सलूंबर।स्मार्ट हलचल|राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘वंदे मातरम@150’ के अंतर्गत सलूंबर जिले में शनिवार को विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रभात रैली, बाइक रैली, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण, पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुए।राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक देशभक्ति, स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने वाले विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” के सामूहिक गान से हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक एक स्वर में जब राष्ट्रगीत गा रहे थे, तब सलूंबर की यह धरती देशभक्ति की अद्भुत ऊर्जा से गूंज उठी। चारों ओर भारत माता के जयघोष के साथ वातावरण में एक नई चेतना का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर से निकली प्रभात रैली
प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, विधायक शांता अमृत लाल मीणा,जिला कलेक्टर अवधेश मीना, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव,अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर परिसर से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद स्मारक तक पहुंची। रैली में शामिल प्रभारी मंत्री, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित युवाओं, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” एवं “जय जवान – जय किसान” के नारे लगाते हुए देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया।

प्रभात फेरी में स्काउट गाईड, एन.एस.एस. व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, राजकीय कार्मिकों और आमजन का उत्साह अकल्पनीय था। रैली रावली पोल स्थित शहीद स्मारक पहुंची इस दौरान शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

पुलिस विभाग की बाइक रैली ने दिया अनुशासन और एकता का संदेश
प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा, जिला कलेक्टर अवधेश मीना, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी एवं अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। क्रमबद्ध रूप से चलती रैली ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया।

वन्दे मातरम् में भारतीयों को एक सूत्र में बांधने की शक्ति
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि वन्दे मातरम् में भारतीयों को एक सूत्र में बांधने की अलौकिक शक्ति है। यह गीत गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले राष्ट्रभक्तों के लिए आत्मशक्ति का स्रोत बना। यह केवल राजनीतिक उद्घोष नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक संकल्प है जो हमारी सामूहिक चेतना को जाग्रत करता है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश नए भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना ओर मजबूत होगी।

हमारी चेतना, राष्ट्र की अखंडता और एकता का सूत्र है वन्दे मातरम्
श्री मीणा ने कहा कि आज का भारत विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। वन्दे मातरम् हमें यह स्मरण कराता है कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाए। आज इस ऐतिहासिक दिवस पर हम सभी को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रण प्राण से जुट जाना चाहिए।

हर भारतीय के तन-मन में वन्दे मातरम् का वास
श्री मीणा ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल इतिहास नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत अंग है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस गीत के हर शब्द का अर्थ समझें, उसकी भावनाओं को आत्मसात करें और राष्ट्रप्रेम की उस भावना को निरंतर जीवित रखें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस दिशा में जनजागृति के हर प्रयास को प्रोत्साहित करेगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्यक्रम में पात्र मतदाताओं से जुड़ने की अपील भी की।

प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
जिला प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाया एवं खिलाड़ियों से रूबरू हुए।

विधायक शांता अमृत लाल मीणा,जिला कलेक्टर अवधेश मीना,पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा,उपखण्ड अधिकारी जगदीश चन्द्र बामनिया, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार,नगर परिषद आयुक्त गणपत लाल खटीक, कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गांधी, संभाग सह संयोजक नरेंद्र मीणा, जिला उपाध्यक्ष सोनल मीणा, जिला मंत्री करण सिंह पंवार, भूरा भाई पटेल तथा प्रवक्ता नाथू भाई पटेल सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं आमजन-छात्र छात्रा उपस्थिति रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES