ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|कपासन उपखंड के धमाणा गांव में गत 2 नवम्बर को देव उठनी ग्यारस पर रणछोड़ नाथ भगवान का तुलसी विवाह ग्राम कोटड़ी मे सम्पन्न हुआ था। इसके पश्चात धमाणा गांव में गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान रणछोड़ जी व माता तुलसी जी को बहु -बिन्दौला दिया गया। इस कार्यक्रम में समाज के समस्त महिला और पुरुष नाचते गाते भगवान को शोभा यात्रा के साथ मन्दिर से गौतम आश्रम तक लेकर आए।
इस अवसर पर धमाणा गांव के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश चष्टा, उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी और समाज के वरिष्ठ भेरूशंकर पंचोली, श्याम लाल जोशी सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थिति थे। गोतम आश्रम में भगवान की महाआरती कर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा गौतम आश्रम के लिए अपनी जमीन भेंट करने वाले स्व. श्री रामजस के पुत्र राज कुमार जोशी, वन्दना जोशी, भीष्म जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और स्व जोशी के द्वारा समाज को भेंट की गई जमीन के लिए समाजजनों ने परिवार का आभार व्यक्त किया तथा समाज जनों ने इसे एक प्रेरणादाई उदाहरण बताया।


