शशिकांत शर्मा
वैर|स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस मैं उप प्रधानाचार्य शुभांगी सिंह एवं स्टाफ सहित बाल विवाह रोकथाम शपथ दिलाई गई जिसमें लगभग 156 छात्र छात्रा ने भाग लिया जिसमें प्रयत्न संस्था से पंचायत फैसिलेटर इंद्रजीत के द्वारा बाल विवाह रोकथाम शपथ तथा बाल अधिकारों के बारे में बताते हुए बालश्रम बाल तस्करी भिक्षावृत्ति अनाथ बच्चों विकलांग स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों आदि 18 प्रकार के बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना तथा ब्लॉक लेवल पर मेगा कैंप के बारे में भी बताया गया और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और गुड टच बेड टच तथा पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी गई ।चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई।


