Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रदेश में सरकारी चिकित्सालियों के हालात खराब, रोगियों को नहीं मिल रही...

प्रदेश में सरकारी चिकित्सालियों के हालात खराब, रोगियों को नहीं मिल रही निःशुल्क दवाइयां -डोटासरा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा सभी विभागों में भ्रष्टाचार हावी, जनता को कीमत चुकानी पड़ रही

बूंदी में पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में डोटासरा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बूंदी-स्मार्ट हलचल|राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार प्रातः बूंदी सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये डोटासरा ने कहा कि दुखी पीड़ित लोग जब चिकित्सालय में इलाज करने जाते हैं तो प्रदेश में उनको पर्याप्त दवाइयां भी नहीं मिल पा रही है और नहीं चिकित्सालय में नि:शुल्क की जांचे हो रही है।

सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार हावी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार हावी है और राजस्थान की आम जनता को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण पर्याप्त खाद बीज तक नहीं मिल पा रहे हैं।

बूंदी चिकित्सालय में भी नहीं हो रही नि:शुल्क जांचे- चर्मेश शर्मा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बूंदी में भी चिकित्सालय में रोगियों को पर्याप्त दवाइयां नहीं मिलने और महत्वपूर्ण निशुल्क जांचों के बंद होने की जानकारी दी। पीसीसी सदस्य शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकारी चिकित्सालय में गरीब लोगों को समुचित चिकित्सा तक नहीं पा रही है।

डोटासरा का 21 किलो का हार पहनाकर स्वागत

राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में शनिवार प्रातः सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में कांग्रेस व विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का 21 किलो का हार पहनाकर जोरदार पुष्पवृष्टि और नारेबाजी के साथ स्वागत किया। शर्मा के नेतृत्व में स्वागत करने वालों में इस अवसर पर राजस्थान ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा,एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर मीणा, युवा ब्राह्मण नेता पीयूष शर्मा गुल्लू, शिखर पंचोली,युवा कांग्रेस नेता कुणाल पारीक, मंथन पंचोली,शहर कांग्रेस सचिव दिव्यांशु वशिष्ठ, अरिहंत मित्तल,श्रवण शर्मा,एनएसयूआई नेता अमन राठौर,शिखर,तुषार दीपक,रोहन, निशांत, राजवीर, विवेक,राजेंद्र मीणा,बनवारी मीणा,नरेश सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शुक्रवार देर रात पहुंचे बूंदी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार देर रात अजमेर से जयपुर पहुंचे और उन्होंने बूंदी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। बूंदी सर्किट हाउस में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा,जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर,पीसीसी सचिव व सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष आनंदीलाल मीणा, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष महावीर मीणा,पूर्व प्रधान मधु वर्मा,घनश्याम दुबे,लोकेश सुखवाल,कांग्रेस नेता मोडूलाल वर्मा,शिक्षक नेता शम्भूदयाल मेहरा, वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष हारून खान, जिला कांग्रेस महासचिव इश्तियाक अली,बूंदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी,पूर्व पार्षद यशवंत दाधीच,तालेड़ा मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली आदि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिले और उनका स्वागत किया और संगठनात्मक चर्चा की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES