Homeराज्यउत्तर प्रदेशमोबाइल चोरी के बाद दुर्घटना में घायल हुए तीन चोर, ग्रामीणों ने...

मोबाइल चोरी के बाद दुर्घटना में घायल हुए तीन चोर, ग्रामीणों ने की धुनाई — पुलिस ने शुरू की पूछताछ


सब हेडलाइन:
मेजा में चोरी कर भाग रहे तीन युवक दुर्घटना में घायल | भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने बचाकर थाने पहुंचाया | डीसीपी बोले—चोर गिरोह पर होगी कठोर कार्रवाई


ब्यूरो रिपोर्ट

मेजा प्रयागराज|स्मार्ट हलचल|मेजा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मोबाइल चोरी कर भाग रहे तीन चोरों की चालाकी उसी वक्त धराशायी हो गई जब उनकी बाइक ई-रिक्शा से जा भिड़ी। हादसे में तीनों चोर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जबकि पुलिस ने समय रहते पहुंचकर उन्हें भीड़ के चंगुल से बचाया।

यह घटना सोरांव गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक अमिलहवा चौराहे की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने राज शुक्ला नामक व्यक्ति से रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान एक युवक ने चालाकी दिखाते हुए उनकी ऊपरी जेब से मोबाइल निकाल लिया और साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। शुक्ला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा किया।

थोड़ी दूरी पर भागते वक्त तीनों की बाइक तेज रफ्तार में एक ई-रिक्शा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर पलट गई और तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया, जबकि अन्य दो को पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों आरोपियों को छुड़ाया। पुलिस ने तीनों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा और फिर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों युवक मेजा थाना क्षेत्र के कोना गांव की निषाद बस्ती के निवासी हैं। डीसीपी ने कहा कि बीते एक सप्ताह में क्षेत्र में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं हुई हैं और पुलिस अब इनसे जुड़े गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी रखने की मांग तेज हो गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES