शिवराज बारवाल मीना
– टोंक टीम के रामलहर मीणा को सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का मिला खिताब
टोंक। स्मार्ट हलचल|हाल ही में 5 से 7 नवम्बर 25 तक बाधित बाल विकास केन्द्र झालावाड़ रोड कोटा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वर्ण जयंती कप राज्य स्तरीय मुक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जहां इस प्रतियोगिता में टोंक जिले के उनियारा से भी खिलाड़ी खेल प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। स्वर्ण जयंती कप 2025 के लिए श्री भैया शिक्षा समिति टोंक से अंडर-19 क्रिकेट टीम ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता खेल एवं शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित की गई, जिसमें मूक बधिर बालकों के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का विशेष आयोजन किया गया। श्री भैया शिक्षा समिति के संस्था सचिव विशाल शर्मा एवं संचालिका चेतना शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीत की कामना के साथ टीम को रवाना किया गया था। तीन दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चेतना विशेष आवासीय विद्यालय उनियारा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चेतना विशेष आवासीय विद्यालय उनियारा के विद्यार्थी रामलहर मीणा को टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ी उम्र (7वर्ष) का खिताब मिला, जिसने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टोंक जिले का नाम रोशन किया। जहां संस्था सचिव द्वारा क्रिकेट टीम के कोच लोकेश भारद्वाज व मेंटोर कोच मोहम्मद जमीर खान टीम को लेकर गए और कर्तव्यनिष्ठा की बहुत ही सराहना करते हुए सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया गया।


