दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ग्राम आलोली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं को आत्म-सुरक्षा, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता के महत्व पर भी विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर अपनी रचनात्मकता दिखाई। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यशाला में सुशीला देवी लौहार,शिक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह, रामजी बाबू, एवं कार्यकर्ता मुकेश देवी मीणा उपस्थित रहे। सभी ने बालिकाओं को शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।


