Homeभीलवाड़ाचारण माता मंदिर परिसर में हुआ कोली समाज का सम्मान समारोह, नप...

चारण माता मंदिर परिसर में हुआ कोली समाज का सम्मान समारोह, नप अध्यक्ष ने टीन शेड के लिए की चादरों की घोषणा

शाहपुरा – मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा कोली समाज की ओर से रविवार को चारण माता मंदिर, कोट के ऊपर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, क्षेत्रीय पार्षद राजेश खटीक एवं पूजा कोली का समाज की ओर से सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।

समारोह का आयोजन समाज के वयोवृद्ध रामप्रताप कोली व रामकिशन कोली के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश कोली ने की, जबकि संचालन एवं संयोजन की जिम्मेदारी समाजसेवी नोरत कोली ने निभाई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक नोरत कोली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर पालिका की ओर से चारण माता मंदिर परिसर में कोट की दीवार बनवाए जाने से अब समाज के आयोजन एवं धार्मिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्थान अब समाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे नई पीढ़ी में एकता और जागरूकता की भावना और मजबूत होगी।

इस दौरान संस्थान अध्यक्ष नरेश कोली ने बताया कि समाज के प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य मंदिर परिसर में टीन शेड निर्माण का है, ताकि बारिश या धूप में भी कार्यक्रम निर्बाध रूप से आयोजित किए जा सकें। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने समाज के प्रति सहयोग की भावना व्यक्त करते हुए स्वयं तथा पार्षदों की ओर से 11 लोहे की चादरें उपलब्ध कराने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा पर समाज के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

अपने संबोधन में नप अध्यक्ष सोनी ने कहा कि “चारण माता मंदिर के ऊपर दीवार का निर्माण समाज के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। अब समाज के युवाओं को इस स्थान का उपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए करना चाहिए।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल संस्कृति से दूरी बनाकर अध्ययन व समाज निर्माण में समय लगाएं, जिससे कोली समाज को शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी संगठन शक्ति और सहभागिता पर निर्भर करती है। कोली समाज को भी राजनीतिक और सामाजिक चेतना बढ़ाने के लिए एकजुट रहना होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, ऐसे में समाज के युवाओं को बीएलओ के साथ मिलकर हर घर पहुंचकर मतदाताओं को सूचीबद्ध कराने में मदद करनी चाहिए। इससे समाज की भागीदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में पार्षद राजेश खटीक, पुष्पा कोली, रामकिशन कोली, सुंदर कोली, नोरत कोली, और नरेश कोली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता, शिक्षा और राजनीतिक जागरूकता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब युवा आगे आकर जिम्मेदारी निभाएं।

इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाज की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

समारोह में दौलत, रमेश, सुरज, गोपाल, कमलेश, रामचंद्र, शंकरलाल, जगदीश, सोहन, तथा चारण माता मंदिर के भोपाजी सहित बड़ी संख्या में कोली समाज के युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समाज के युवाओं की उपस्थिति और सामूहिक निर्णय लेने की भावना रही। समूचा वातावरण आपसी सौहार्द, सहयोग और विकास की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।

इस आयोजन ने न केवल समाज की एकजुटता को प्रदर्शित किया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि जब समाज अपने प्रयासों से संगठित होकर आगे बढ़ता है, तो विकास के रास्ते अपने आप खुल जाते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES