Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनवल सागर किनारे 'डेजर्ट सिंफनी' में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के...

नवल सागर किनारे ‘डेजर्ट सिंफनी’ में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के रंग,भुट्टे खान की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक

बूंदी महोत्सव 2025

बूंदी-स्मार्ट हलचल|बूंदी महोत्सव 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नवल सागर झील का किनारा शनिवार को राजस्थानी लोक कला की जीवंत प्रस्तुतियों से सराबोर हो गया। झील के किनारे सजे मंच पर आयोजित ‘डेजर्ट सिंफनी’ कार्यक्रम में कलाकारों ने एक साथ सुर-ताल मिलाकर ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में राजस्थानी गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियों ने प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति को साकार कर दिया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा और जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने शिरकत कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध मांगणियार लोक कलाकार भुट्टे खान और उनका दल रहा। भुट्टे खान ने अपनी खनकती आवाज और सुर-ताल के बेजोड़ संगम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘बालम जी म्हारा झिर मीर बरसे मेघ’ और ‘म्हारो जलालो बिलालो’ जैसे पारंपरिक राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

कलाकारों के दल ने ‘मैं निकला गाड़ी लेकर’ गीत को नए अंदाज में पेश कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में केवल लोकगीत ही नहीं, बल्कि देशभक्ति का रंग भी देखने को मिला, जब कलाकारों ने ‘वन्दे मातरम’ की प्रस्तुति दी। इसके बाद, ‘म्हारी घूमर छै नखराली’ और ‘निम्बूडा निम्बूडा’ गीतों पर लोक कलाकारों ने आकर्षक घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को राजस्थानी रंग में रंग दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी लक्ष्‍मीकांत मीणा, पर्यटन विभाग के विकास पांड्या, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और महोत्सव में आए पर्यटक उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES