Homeभीलवाड़ादो दिन पहले तोड़ी थीं भट्टियां — रविवार को फिर पकड़ी गई...

दो दिन पहले तोड़ी थीं भट्टियां — रविवार को फिर पकड़ी गई जलती भट्टी! हथकड़ शराब माफियाओं की हिम्मत देखो…

पंकज आडवाणी

भीलवाड़ा। शहर के अहिंसा सर्किल के निकट पट्टी मार्किट क्षेत्र में आबकारी विभाग की दो दिन पहले हुई बड़ी कार्रवाई के बाद भी हथकड़ शराब माफियाओं के हौसले कम नहीं हुए हैं। रविवार को फिर से सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में बदबूदार नाले के सहारे अवैध हथकड़ शराब बनाते हुए मामला पकड़ा गया, जहां एक जलती हुई भट्टी और करीब 400 लीटर वॉश नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई मय जाब्ते के साथ गस्त पर निकले थे, उस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो वहां फिर से अवैध शराब तैयार की जा रही थी। गंदा नाला व झाड़ियों के सहयोग से आरोपी भाग निकला, जबकि मौके पर शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। कार्रवाई के दो दिनों बाद माफियाओं ने फिर से “मौत का धंधा” शुरू कर दिया। सवाल यह उठता है कि आखिर इन माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है, जो सरकारी जमीन पर बार-बार हथकड़ शराब बना रहे हैं और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। आबकारी विभाग ने मामले की गंभीरता देखते हुए टीमों को सतर्क किया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES