(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर, स्मार्ट हलचल|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ाने के लिए चूरू जिले में परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत, राजगढ़ (सादुलपुर) में भी अनफिट पाई गई स्कूली बाल वाहिनियों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी नरेश कुमार बसवाल के अनुसार, जिले में कुल 791 पंजीकृत बाल वाहिनियों की फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, और आरसी नवीनीकरण की जांच की गई थी।
इस अभियान के तहत:
राजगढ़ (सादुलपुर) क्षेत्र में 233 बाल वाहिनियों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) निलंबित की गई हैं क्योंकि वे जांच में अनफिट पाई गईं या उनके आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं थे।
डीटीओ बसवाल ने स्पष्ट किया है कि बाल वाहिनियों के अनफिट होने तथा अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से संस्था प्रधानों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ पत्र लिया जा रहा है। शपथ पत्र देने के बाद भी यदि बाल वाहिनियों का अवैध संचालन करते पाया जाता है, तो शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंधित संस्था की मान्यता रद्द करने और विभागीय नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सादुलपुर सहित सभी विद्यालय प्रबंधनों से अपील की है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और केवल वैध, फिट एवं सुरक्षित वाहनों का ही संचालन सुनिश्चित करें।


