Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराउंड टेबल इंडिया प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार मंत्री...

राउंड टेबल इंडिया प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार मंत्री के.के. विश्नोई से की मुलाकात

एफ.टी.ई. स्कूल प्रोजेक्ट पर हुई सार्थक चर्चा, मंत्री ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल–306 के प्रतिनिधिमंडल ने आर.टी.आई.कनेक्ट (RTI Connect) पहल के तहत राजस्थान सरकार के कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार मंत्री तथा गुडामालानी (बाड़मेर) से विधायक माननीय के.के. विश्नोई से शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन रोहिताभ सोनी, सचिव निखिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शुभदीप शर्मा शामिल रहे। इस दौरान फ्रीडम थ्रू एजुकेशन (Freedom Through Education – FTE) स्कूल प्रोजेक्ट से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मंत्री विश्नोई ने राउंड टेबल इंडिया द्वारा शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग एवं सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राउंड टेबल इंडिया द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों के विद्यार्थियों को रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दोनों पक्षों ने शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में भविष्य में भी मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES