(किशन वैष्णव )
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संस्कार सप्ताह के अवसर पर रविवार को ‘रन फॉर हेल्थ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दौड़ महलों के चौक से प्रारंभ होकर रामद्वारा तक संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं सीताराम बाबा ने भगवा पताका दिखाकर किया।इस अवसर पर शाहपुरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्त रहने तथा स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि यह आयोजन सम्पूर्ण चित्तौड़ प्रांत में एक साथ किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करना है।कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह राणावत, उपाध्यक्ष नरेश व्यास, मंत्री महावीर कहार, सह मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, सह संयोजक सुरेश कुमावत, गोरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, नगर सह संयोजक अजय विक्रम सिंह, खंड संयोजक किशन वैष्णव, कमलेश, पूर्व प्रखंड संयोजक महेंद्र रायका, पूर्व मंत्री मुकेश सेन, पूर्व जिला संयोजक ललित गुर्जर सहित कार्यकर्ता ओर नगरवासी मौजूद रहे।


