Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअपहरण एव 5 लाख रुपये फिरोती की मांग का आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

अपहरण एव 5 लाख रुपये फिरोती की मांग का आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

अपराधी द्वारा मुकेश प्रजापत निवासी करवर का किया था अपहरण

गिरफ्तारशुदा आरोपी लूट ,डकैती, फिरोती की वारदातो का है आदतन अपराधी ।

प्रकरण मे मुख्य आरोपी राज उर्फ राजेश मीणा निवासी नयागाव थाना गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर को पूर्व मे किया जा चुका है गिरफ्तार ।

बूंदी-स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना इन्द्रगढ़ के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरण के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपये की फिरोती की मांग करने के आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

उल्लेखनीय है कि दिनाक 12.10.2023 को प्रार्थीया सुरजाबाई पत्नी मुकेश कुमार जाति कुम्हार निवासी करवर ने रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थीया का पति मुकेश कुमार आत्मज रामप्रसाद जाति कुम्हार निवासी करवर दिनांक 11.10.23 को रात्री करीब 10 बजे इन्द्रगढ से करवर मोटरसाईकिल से आते समय अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आम्बा वाले कुये के समीप मुकेश को रास्ते मे रोक कर कार मे डाल कर अपहरण कर ले गये । इसके बाद मुकेश के मोबाईल नम्बर 9358748994 से रात्री करीब 12 बजे एवं प्रातः 7 बजकर 12 मिनट पर मोबाईल नम्बर 9145929009 पर फोन आया तथा मुकेश से बात करवाई तो मुकेश ने कहा कि मुझे उठा लाये ,मुझे बहुत मारा तथा मेरे मुह मे कपडे ठूंस दिये ,मुकेश ने कहा कि पाच लाख रुपये फोन-पे/ खाता मे डालो नही तो मुझे जान से खत्म कर देगे । इतना कहकर आरोपीयो द्वारा फोन काट दिया । अपराधी मेरे पति मुकेश को जान से भी खत्म कर सकते है । मुकेश की मोटर साईकिल भी घटनास्थल पर पडी थी इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 206/2023 धारा 364(क) ताहि. मे दर्ज कर अनुसधान किया गया

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा पेन्डिग प्रकरणो मे फरार अपराधियो के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही के निर्देशो की पालना मे थानाधिकारी पुलिस थाना इन्द्रगढ़ रामलाल पु.नि.द्वारा प्रकरण मे गहन अनुसधान एव तकनीकी साक्ष्य संकलित कर घटना मे शरीक अन्य आरोपी की पहचान कर नामजद किया गया तथा अपराधी का आपराधिक रिकर्ड प्राप्त किया गया । गिरफ्तार शुदा अपराधी लूट , डकैती,फिरोती जैसी वारदातो का आदतन अपराधी होना पाया गया । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम मे घटित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर पूर्व मे दबिस दी गई किन्तु मोका पाकर फरार हो गया जिसकी लगातार निगरानी मे मुखबीर मामूर कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। आरोपी थाना नदबई के डकैती के प्रकरण मे वान्छित होकर फरार चल रहा था । जिससे उक्त डकैती प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया तत् पश्चात थाना इन्द्रगढ मुकेश प्रजापत के अपहरण एवं 5 लाख रुपये के फिरोती के प्रकरण मे वान्छित होने से थानाधिकारी रामलाल पु.नि. मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसकी पीडित से पहचान करवाई जाने से बापर्दा रखा गया है प्रकरण मे मुख्य आरोपी राज उर्फ राजेश मीणा निवासी नयागाव थाना गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है । घटना मे सलिप्त एक अऩ्य आरोपी की तलाश एव गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी आला दर्जे का मारपीट ,लूट , डकैती ,फिरोती के लिये अपहरण का आदतन अपराधी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES