सभी भक्तों ने पाई अन्नकूट परसादी
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|वैर बिचपुरी पट्टी वैर महादेव मंदिर पर सामूहिक सभी समाजों के सहयोग से
अन्नकूट परसादी का आयोजन हुआ जिसमें विशेष महिलाओं द्वारा परसादी वितरण किया।बालचंद शर्मा (बल्लोबैद) ने बताया कि बिचपुरी पट्टी के युवाओं व महिलाओं
द्वारा मिलकर अन्नकूट परसादी बनायी प्रसादी का शिव महादेव जी का भोग लगाया। भोग लगाएं जाकर
अन्नकूट प्रसादी
सभी भक्तों ने मोहल्ला पडौस बच्चों महिलाओं, बुजुर्गों सभी ने एवं
आने जाने वालों को विनम्र आग्रह कर
चटाई पट्टीयों पर बैठा कर प्रसादी ग्रहण की और वितरण की गई।
अन्नकूट प्रसादी में महिला-पुरुषों का
सहयोग रहा है। भक्तों में
बल्लोबैद, मानसिंह भगत,पार्षद संजय धाकड़ ,पिन्टू पाराशर ,राजू धाकड़ प्रधानाचार्य,अनिल,, रामलाल संतोष शर्मा, कार्तिक,आनंद,होरीलाल,
अनंत श्रोत्रिय,लोकेश, सौरभ श्रोत्रिय,अनुज श्रोत्रिय, मनोज धाकड़,
पप्पू/ओमप्रकाश,अंकुर धाकड़,
विशाल महिलाओं में प्रमुखता से कांता, आशा,बबली,शोभा,ऋतु,मीना ,सुमन,संतोष,इंद्रा,कमलेश, काकी,ऊषा,रामबाई,शिक्षिका मनोरमा,जीनेश,नीलम,शारदा भाभी,
रीनारानी,लच्छो,आदि महिलाओं ने अन्नकूट परसादी बनवाने से लेकर वितरण का कार्य किया। बालचंद शर्मा/बल्लोबैद वैर
बिचपुरी पट्टी वैर भरतपुर राजस्थान।


