✍️ राकेश मीणा
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|आल इंडिया पोस्टल एस.सी./एस.टी. एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन भीलवाड़ा शाखा का द्वितीय अधिवेशन आज महा नंदनी रिसॉर्ट, हरण महादेव रोड, भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता श्री रमेश चंद्र मीणा, अधीक्षक डाकघर पाली ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेन्द्र कुमार, अधीक्षक डाकघर भीलवाड़ा उपस्थित रहे।
अधिवेशन में श्री राम सिंह मीणा, सर्किल सचिव के सानिध्य में कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी में श्री भागचन्द वर्मा अध्यक्ष, श्री मुकेश कुमार मीणा सचिव तथा श्री महेंद्र कुमार मीणा कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किए गए।
कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण बैरवा, सहायक अधीक्षक अजमेर; श्री उमेश मीणा, सहायक अधीक्षक सवाईमाधोपुर; श्री प्रवीण जीनगर, सहायक अधीक्षक डूंगरपुर; तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सर्किल सचिव श्री आर.के. मीणा, भीलवाड़ा उपस्थित रहे।
अधिवेशन के दौरान संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा कार्मिकों के कल्याण से जुड़ी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।


