बेरा । भेरुलाल गुर्जर
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र का सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर व कोटडी जाहेजपुर के पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर के साथ क्षेत्र का दोरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग बनेडा बबराणा भेरू खेड़ा बेरा हिराजी खेड़ा कहीं गांव में सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल जनप्रतिनिधियों से मिलकर जनसंपर्क किया बेरा में कार्यकर्ता गोपाल भामर की दादी की शोक बैठक में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी गई कार्यकर्ताओं से मिलकर समस्या सुनीजनसंपर्क किया वह समाज के लोगों से मिलकर सामाजिक चर्चा की सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गुर्जर ओमप्रकाश बागड़ी नारायण फामस लीलाधर शर्मा रामेश्वर शर्मा नारायण लाल शर्मा राजू चेची किशन सिंह हरफूल गंदा महावीर भामर ईश्वर चंदणा जनप्रतिनिधि एवं कहीं कार्यकर्ता में नीरज गुर्जर का स्वागत किया


