Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसड़क सुरक्षा अभियान के तहत बूंदी पुलिस-परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बूंदी पुलिस-परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही

यातायात नियम तोड़ने वालों पर 2 लाख रुपये का जुर्माना, सड़क दुर्घटना से बचाने हेतु मवेशियों को भी मिली ‘रेडियम सुरक्षा’

बूंदी-स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस और परिवहन विभाग ने कठोर रुख अपनाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की हैं। वृताधिकारी अरूण कुमार और जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा के नेतृत्व में उड़नदस्तों ने जिलेभर में जांच अभियान चलाया।
40 चालान और 2 लाख का जुर्माना
संयुक्त टीमों ने यात्री और मालवाहक वाहनों की गहन जाँच की। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी भरकर चलने वाले यात्री वाहनों और ओवरलोड मालवाहकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग ने कुल 40 चालान जारी करते हुए उल्लंघनकर्ताओं पर 2 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया। जिला परिवहन अधिकारी सौम्‍या शर्मा ने बताया कि यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्ती बरती जाएगी।

सदर थानाधिकारी रमेश आर्य और परिवहन निरीक्षक हंसराज मीणा व धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्यवाही के दौरान, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
मवेशियों को दुर्घटना से बचाने का प्रयास
अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में आवारा मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए गए और गले में रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात के अंधेरे में वे दूर से ही दिख सकें।

इस कार्यवाही में परिवहन कार्मिक मोहन भडाना, रघुवीर हाड़ा, कैलाश मीणा, रामचन्द्र मीणा, दीनदयाल भडाना, रामसिंह मीणा, मुखविन्द्र सिंह आदि शामिल रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES