मामराज मीणा
-राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास बड़वा बस्सी में धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन
-बिरसा मुंडा व काली बाई तस्वीर पर पुष्प व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत
स्मार्ट हलचल|बस्सी विधानसभा क्षेत्र में जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत आज राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास बड़वा बस्सी में धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बढ़वा की चेतना समिति के अध्यक्ष रामधन मीना, रामजीलाल मीना,लक्ष्मी नारायण मीना ,सुरेश नेनपा मौजूद रहे । अथियो द्वारा बिरसा मुंडा व काली बाई तस्वीर पर पुष्प व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिशिक्षका डॉ आरती मीना ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने सामाजिक चेतना और आजादी की राह में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उनके योगदान को युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा रामधन मीना ने डॉ आरती मीना द्वारा किये कार्यो कि सराहना करते हुए कहा सुंदर वातारण अच्छी सुविधा मिल रही रहे बालिकाओं को
ग्रामीणों ने डॉ आरती मीना के छात्रावास में कार्य को संतोषजनक बताया और कहा कि राज्य के अन्य छात्रावासों को भी इस छात्रावास से प्रेरणा लेनी चाहिए।
डॉ आरती मीना ने सभी से कहा कि बेटियां पढ़ेगी तो विकास का इतिहास रचेंगी। आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं है। हम सोचें विचार करें यदि बेटी को नहीं बचाएंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे। इसके लिए बेटियों को खूब पढ़ाएं आगे बढाएं तभी हमार समाज सार्थक होगा।
छात्रवास की सोनू , अंजिली, मोनिका रोशन खुशबू आदी ने नृत्य प्रस्तुत किया मुख्य अतिथियो ने बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर डॉ आरती मीना द्वारा किये कार्यो की सराहना की इस दौरान कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, चित्रकला व अन्य प्रस्तुतियां दीं इस दौरान छात्रावास कर्मचारी फुला, हीरा रामफूल सुनीता, हरीजनमौजूद रही ।


