दो अभियुक्त कासिफ व भुवनेश सक्सैना उर्फ गोपाल को किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू बरामद
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण मे कि दिनांक 09.11.2025 को बूंदी शहर में बस स्टेण्ड बूंदी के पास ऑटो स्टेण्ड पर हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में सलिंप्त दोनों आरोपियों 1. कासिफ पुत्र श्री मोहम्मद मुस्तकीम उम्र 21साल निवासी निवासी भिश्तियो की गली मनोहर बावडी बून्दी हाल सेठ जी का चौक बूंदी थाना कोतवाली जिला बून्दी।
2. भुवनेश सक्सैना उर्फ गोपाल पुत्र श्री विनोद सक्सैना उर्फ मामा उम्र – 25 साल निवासी माता जी की गली, रतनबुर्ज बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी को गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम व पुलिस कार्यवाही का विवरण- दिनांक 09.11.2025 को बूंदी शहर में बस स्टेण्ड बूंदी के पास ऑटो स्टेण्ड पर हुई चाकूबाजी की घटना होने की प्राप्त सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुॅचकर घायल युवक को अस्पताल पहुॅचाया गया। घायल युवक शेरखान पुत्र जहुर आलम उम्र 32 साल निवासी महावीर काँलोनी बून्दी ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय बून्दी में रिपोर्ट पेश की, कि मैं शहर बूंदी में आँटो चलाता हूँ। दिनांक 09.11.2025 समय 6.30 pm करीब की बात है, मैँ बस स्टेण्ड बून्दी आँटो स्टेण्ड पर था। कासिफ पुत्र मुस्तकीम अपने साथी भुवनेश सक्सेना के साथ आँटो स्टेण्ड पर आया तथा दोनो ने सामान्य बातचीत की, इसी दौरान अचालक मेरे सिने पर चाकूओ से हमला कर दिया। मेरे सिने, बायें पैर के कुल्हे, दाये हाथ पर चाकूओ से वार किए तथा मौके पर आँटो चालकों ने मुझे बचाया। शेफू भाई मेरे को अस्पताल लेकर आया है। कासिफ और भुनवेश दोनो मोटरसाइकिल से आए थे। कासिफ और भुवनेश ने मेरे पर जानलेवा हमला किया है। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 420/2025 धारा 115(2), 126(2), 110, 3(5) BNS 2023 दर्ज किया गया है।
घटना के बाद में त्वरित कार्यवाही करते हुये आसूचना एवं तकनीकी का उपयोग करते हुये 24 घन्टे के अन्दर घटना में सलिंप्त दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से घटनाक्रम में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों से अनुसंधान जारी है।


