Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचाकुबाजी कर हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चाकुबाजी कर हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

मुल्जिम सन्दीप तथा अर्जुन उर्फ टिनु को किया गिरफ्तार

01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को भी किया निरुद्ध

घटना में प्रयुक्त आलाय जरब धारदार चाकु तथा मोटरसाईकिल को किया जब्त

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन में रमेश चन्‍द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्‍व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुराना माटुन्दा रोड पर दिनांक 07.11.25 को फरियादी लक्की मेरोठा के साथ धारदार चाकु से गंभीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तो (1). सन्दीप पुत्र रमेश जाति महावर उम्र 18 साल निवासी जनता कोलोनी थाना सदर जिला बून्दी(2)अर्जुन उर्फ टिनु पुत्र भागचन्द जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी गुढानाथावतान थाना सदर बून्दी
को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकु तथा मोटरसाईकिल भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि फरियादी लक्की मेरोठा पुत्र राधेश्याम धोबी निवासी पूराना माटूण्दा रोड बून्दी ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07/11/25 को लगभग 12 बजे करीब मै घर के बाहर खडा था तभी घर के बाहर संदीप कोहली, टीनू मेघवाल तथा कार्तिक मेघवाल निवासी जनता कॉलोनी नैनवा रोड आते ही संदीप कोहली ने चाकू निकाल कर मेरे कमर मे दाहीनी तरफ मारा उससे मेरे गंभीर चोट आने से खून निकलने लग गया। लडाई झगडे की आवाज को सुनकर मेरा भाई यश मेरोठा घर के अंदर से भागकर बाहर आया तथा मोहल्लेवासी इकठठा हुए। उन लोगो ने मेरे उपर चाकू से जानलेवा हमला किया है। आस पडोसीयो तथा मेरे भाई द्वारा बीच बचाव किया वरना मेरे साथ गंभीर मारपीट करते। उक्त मुलजीमानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। इत्यादी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में हो रही चाकुबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना में पुलिस थाना सदर से पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रकऱण में मजरूब लक्की मेरोठा के साथ चाकु से गंभीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तो 1. सन्दीप महावर 2. अर्जुन उर्फ टिनु को गिरफ्तार करने के साथ-साथ विधि विरुद्ध संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की है। तथा घटना में प्रयुक्त चाकु तथा मोटरसाईकिल भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES