ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली थाने में एक विवाहिता ने शहर के एक नमकीन व्यापारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो, वीडियो बना लिए जिससे वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने प्रार्थिया विवाहिता की रिपोर्ट पर शहर के नमकीन व्यापारी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कोतवाली सीआई तुलसीराम ने बताया कि एक प्रार्थिया विवाहित महिला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि शहर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी गांधीनगर निवासी संजय पुत्र प्रभुलाल पटवा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत 24 सितंबर को मेरी पुत्री का जन्मदिन होने के कारण मैने श्रीजी नमकीन वाले को कॉल कर 30 किलो नमकीन की आवश्यकता बताई। फोन संजय पटवा ने उठाया था, उसने स्वयं को प्रार्थिया के पति का दोस्त बताया था।
अगले दिन आरोपी युवक महिला के घर के बाहर नमकीन लेकर आया और फोन करके बताया कि मैं घर के बाहर खड़ा हूं। इस पर प्रार्थी महिला ने गेट खोल कर पति के बाहर होने की बात कही। उसके बाद आरोपित ने महिला को पानी पिलाने को कहा। प्रार्थी महिला पानी लेने गई तो आरोपी युवक संजय पटवा उसके मकान में घुस गया और प्रार्थी महिला के साथ दुष्कर्म किया। और उसके वीडियो भी बना लिए।
वीडियो वायरल की धमकी देकर आरोपित आए दिन फोन पर प्रार्थी विवाहित महिला से अश्लील बातें करने लगा और घर आकर दुष्कर्म भी किया। एक बार युवक संजय पटवा उसे शहर की बोजुंदा से आगे एक होटल पर ले गया और वहां ले जाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट में महिला ने बताया कि परेशान होकर सारी बात उसने अपने मुंह बोले भाई को बताई। माजरे को समझते हुए मुंह बोले भाई के दिलासा देने पर प्रार्थी महिला ने कोतवाली थाने में युवक संजय पटवा के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
कोतवाली सीआई तुलसीराम ने बताया कि आरोपी संजय पटवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है मामले में तब्दिस जारी है, महिला के बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मामले की जांच स्वयं कोतवाली सीआई तुलसीराम की और से की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोपी संजय पटवा के शहर में नमकीन का व्यवसाय है, जिसकी शहर में मुख्य सड़क पर ही श्रीजी नमकीन के नाम से नमकीन खुले में व्यवसाय करने पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नमकीन के तेल का उड़ता धुंआ और गंध आमजन की सांसों पर प्रभाव डालती है वही कई बार राहगीर लोगों की आंखों में मिर्ची भी गिर जाती है, जिसके चलते दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
शहर की होटले बन रही गन्दगी का अड्डा, पुलिस की कोई कार्यवाही नही
शहर में हो रहे दुष्कर्म के मामलों में कुछ होटलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसमे 3 होटले उदयपुर रोड स्थित होटल इमेजिका रिसोर्ट, रेलवे स्टेशन स्थित होटल मीनाक्षी ओर सेन्थी स्थित बलताज फेके के नाम पूर्व में हुई दुष्कर्म घटनाओं में आ चुके है, शहर में गन्दगी का अड्डा बनने वाली ओर समाज मे गन्दगी फैलाने वाली घटनाओं में शामिल इन होटलों पर पुलिस की अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से होटल संचालको के हौंसले बुलंद है और फिर एक बार शहर की एक होटल में यह दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसने पुलिस कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लगा दिया है, अब देखना यह है कि क्या ऐसी होटले जो दुष्कर्म जैसी दरिंदगी का अड्डा बनी हुई है उन पर पुलिस कोई कार्यवाही करेगी या फिर ऐसे ही चलता रहेगा यह तो समय कर गर्त में है।


