बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत मांची में ग्रामीणों ने शहीद हवलदार किशनलाल की मूर्ति स्थल से सती माता मंदिर तक की ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवानें और उप स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ये रास्ता ग्राम पंचायत का मुख्य रास्ता है, जिसका उपयोग ग्रामीण नियमित रूप से करते हैं। ग्रेवल सड़क होने के कारण बरसात के मौसम में यहां कीचड़ भर जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। ये सड़क लंबे समय से डामरीकरण का इंतजार कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मांची ग्राम पंचायत में लगभग दो साल पहले उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। हालांकि, ये केंद्र अभी तक चालू नहीं किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के शुरू न होने से ग्रामीणों को मामूली इलाज के लिए भी दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और धन दोनों बर्बाद होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क का डामरीकरण जल्द से जल्द करवाया जाए और उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रियाशील किया जाए। इससे ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।


