साबी नदी पुलिया के सुरक्षा पिलर टूटे,नहीं खुल रहीं जिम्मेदारों की नींद
बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे से कोटपूतली जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित साबी नदी की पुलिया इन दिनों हादसे को दावत दे रही है। पुलिया के अधिकतर सुरक्षा पिलर टूटे हुए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी बेखबर हैं। बता दे यह मार्ग कोटपूतली, बानसूर, खैरथल और अलवर को जोड़ने वाला एमडीआर-25 मार्ग है, जिस पर दिन-रात सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यह सड़क आरएसआरडीसी के अधीन है और यहां से टोल भी वसूला जाता है, बावजूद इसके पुलिया की मरम्मत नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है। कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से सड़क उखड़ चुकी है। जिसके चलतें यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है। यहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रैंग रहीं। पीडब्ल्यूडी विभाग की एक्सईएन नीलम पूनिया ने बताया कि सुरक्षा पिलर टूटने की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह मार्ग आरएसआरडीसी के अधीन आता है, संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।


