मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के आमा रोड पर स्थित निजी खाद विक्रेता के गोदाम पर रात किसानों से मनमाने दाम वसूलने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार,गोदाम संचालक द्वारा रात के अंधेरे में सरकारी दर से अधिक मूल्य लेकर यूरिया खाद बेची जा रही थी।सरकारी दर 266 रुपए प्रति बैग तय है,लेकिन यहां किसानों से 350 रुपए तक वसूले जा रहे थे।स्थानीय किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोदाम पर भीड़ का फायदा उठाकर खुलेआम काला बाजारी की जा रही है।कालाबाजारी की जानकारी के बावजूद विभाग आंखे मूंदे बैठा है।रात में ट्रैक्टरों में खाद बाहर ले जाते हुए देखा गया है


