बिजौलिया । कस्बे में संचालित माँ भारती स्कूल की स्कूल बस की लापरवाह ड्राइविंग ने एक व्यक्ति की जान जोखिम में डाल दी। मां भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की बाल वाहिनी ने बेरीसाल गांव के मोड़ पर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, छोटी बिजौलिया निवासी सत्यनारायण पुत्र मोतीलाल स्वर्णकार उम्र 58 वर्ष)एल सुबह करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल से गांव से सलावटिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल बस का चालक तेज गति और लापरवाही से बच्चों को लेकर बेरीसाल गांव से गुजर रहा था। मोड़ पर बस ने सामने से आ रहे सत्यनारायण की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सत्यनारायण सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर के बाद बस चालक मौके पर बस और उसमें बैठे बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और घायल सत्यनारायण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलावटिया ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजी अस्पताल भीलवाड़ा और बाद में सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मुकेश कुमार पुत्र कैलाशचंद्र सोनी निवासी छोटी बिजौलिया ने थानाधिकारी को रिपोर्ट देते हुए बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।


