भीलवाड़ा । नेहरू विहार क्षेत्र में फैली गंदगी और अव्यवस्था से परेशान स्थानीय निवासियों ने नारायण शर्मा के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने बताया कि नेहरू विहार वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास की ओर से विकसित की गई सरकारी कॉलोनी है, लेकिन पिछले 10 वर्षों से यहां पेयजल और सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। निवासियों ने कहा कि कॉलोनी में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। सफाईकर्मी नियुक्त नहीं किए गए हैं और न ही कचरा उठाने के लिए ऑटो की व्यवस्था है, जिससे लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने से उनका गंदा पानी पेयजल में मिल रहा है, जिससे लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं। निवासियों ने एडीएम से आग्रह किया कि शीघ्र ही इस समस्या से राहत दिलाई जाए। इस पर एडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर नेहरू विहार को गंदगीमुक्त वार्ड बनाया जाएगा।


