Homeभीलवाड़ानगरपालिका का “वंदे मातरम” कार्यक्रम रहा फ्लॉप शो, नदारद रही जनता और...

नगरपालिका का “वंदे मातरम” कार्यक्रम रहा फ्लॉप शो, नदारद रही जनता और अध्यक्ष

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में मंगलवार को सुबह नगर पालिका द्वारा आयोजित “वंदे मातरम 150 एवं स्वदेशी संकल्प” कार्यक्रम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। त्रिमूर्ति चैराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका के कुछ कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी और कुछ पार्षद ही नजर आए। आम नागरिकों की भागीदारी बेहद कम रही, जिससे कार्यक्रम का माहौल फीका पड़ गया। कार्यक्रम स्थल पर लगी कुर्सियां ज्यादातर खाली रहीं, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी भी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। हालांकि प्रशासनिक और राजनीतिक उपस्थिति के बावजूद आम नागरिकों की अनुपस्थिति से यह आयोजन “फ्लॉप शो” बन गया, जिस पर नगर के नागरिकों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
कार्यक्रम की अगुवाई नगर पालिका आयुक्त रिंकल गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना था।
उन्होंने कहा, “जनता को आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी कारणवश लोग नहीं आए, ठीक है, आगे और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।”
कार्यक्रम की शुरुआत में महलों के चैराहे से त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक तक बाईक रैली निकाली गई। वहां पहुंचकर अमर शहीद बारहठ परिवार कृ कैसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ और प्रताप सिंह बारहठ कृ की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. लक्ष्मीदत्त कांटिया की पुत्रवधु सुशिला कांटिया का सम्मान भी किया गया। उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और “वंदे मातरम 150” थीम पर कैलाश जाड़ावत ने जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
कार्यक्रम में आयुक्त रिंकल गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पार्षद मोहनलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, भाजपा नगर महामंत्री राजाराम पोरवाल, जितेंद्र पाराशर, तथा नगरपालिका के अधिकारी भारतकुमार वैष्णव, हेमंतदत्त पौंड्रिक, महावीर प्रसाद जाट, प्रहलाद गुलपारिया, राजू लाल भील, सत्येंद्र घूसर, विकास घूसर उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES