पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मालोला गांव में एक युवक के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना के वक्त गृहस्वामी परिवार सहित गांव गया हुआ था ।मंगलवार को घर लौटने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई , पीड़ित गृहस्वामी ने प्रताप नगर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है ।
पीड़ित महेन्द्र सिंह चुंडावत पिता ओम सिंह चुंडावत निवासी मालोला ने प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह 9 नवंबर को अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में गांव गया हुआ था। जब वह 11 नवंबर मंगलवार सुबह अपने घर मालोला वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और अन्दर जा सारा सामान बिखरा हुआ था। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि अज्ञात चोर सोने की एक जोड़ी झुमकी, चांदी के पायजेब और करीब 60,000 रुपए नकद चोरी कर ले गए हैं।
पीड़ित ने पुलिस से चोरी हुए सामान और नकदी बरामद करवाने की मांग की है।


