भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा निजी रिजॉर्ट में पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्वीन्स अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष (रीजन 6) मंजू पोखरना जॉन अध्यक्ष चंद्रा रांका जॉन उपाध्यक्ष मंजू खटवड़ पदाधिकारी द्वारा क्वींस के निर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण करवाया साथ ही तपस्वी बहनों प्रिया मेहता, दीपिका पाटनी MIF मेंबर भामाशाह साधना भंडारी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए कई प्रकार के गेम्स,पारंपरिक वेशभूषा एवं लकी ड्रॉ रखे गए जिनके विजेता चांदनी वैष्णव ,तरुणा घीया, अंजू भंडारी दीपिका पाटनी , प्रिया ओस्तवाल, हंसा नागौरी, सुनीता कंकरेचा विजेता रही । कोषाध्यक्ष पूजा जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल, उपाध्यक्ष पिंकी सोनी,सहमंत्री प्रीति सिंगावत ,कार्यकारिणी सदस्य अर्पिता जैन,मोनिका खरीवाल, अंजू जैन, सुरेखा सोनी, भावना जैन,विजया मेहता,नीता जैन ,सपना जैन, सुमता जैन सदस्य अनुराधा झा, प्रीति पगारिया, ममता डागा, पूनम शर्मा ,मंजू अग्रवाल इत्यादि ।


