राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के धुंवाला करेड़ा गांव के नजदीक सोमवार रात्रि को एक ट्रेलर चालक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर नगदी लूट ली । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार धुंवाला करेड़ा निवासी बालू गुर्जर ने रिपोर्ट मे बताया की उसका पुत्र गणेश गुर्जर जो की ट्रेलर चालक है मंगलवार रात्रि को ट्रेलर मे एक माइंस से ब्लॉक भरकर जा रहा था। धुंवाला गांव के बाहर रास्ते में धुंवाला करेड़ा निवासी शांति लाल गुर्जर सुरेश गुर्जर व प्रेम गुर्जर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसके पास रखे 65 हजार रूपए की नकदी लूट ली वहीं मारपीट से गणेश के गंभीर चोटे आई। जिसे करेडा चिकित्सालय लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


