सूरौठ में जीवन ज्योति फांउण्डेशन के तत्त्वावधान में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।
स्मार्ट हलचल|फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सूरौठ थानाधिकारी नोवेल सैनी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोवेल सैनी ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन विगत कई वर्षों से जिले सहित राज्य भर में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। फ़ाउंडेशन की तारीफ शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है इनका कार्य बहुत ही काबिलेतारीफ व सराहनीय है। टीम द्वारा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्तदान, रोटी बैंक के भोजन वितरण, निःशुल्क नेत्र जाँच व चिकित्सा शिविर, वस्त्र वितरण, शीतल जल प्याऊ आदि माध्यमों से कार्य कर रही है, जो बेहद पुण्य का कार्य है। शिविर प्रभारी असलम खान और मुकेश शर्मा बताया कि नेत्र चिकित्सा व जांच शिविर में लगाकर क्षेत्र के जरूरत मन्द मरीजों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहे है। फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक पंचायत स्तर, गांव गांव, ढाणी ढाणी में जाकर जिले से मोतियाबिंद को खत्म करना है। जिले को मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनाया है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंद मोहन सुमन ने बताया कि शिविर में 127 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 124 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। 33 रोगी मोतियाबिंद बीमारी से ग्रसित पाये गये। इसमें 8 वर्ष का एक बालक भी मोतियाबिंद पाया गया। जिसका ऑपरेशन पूर्व सांसद मनोज राजोरिया द्वारा उपलब्ध कराई जीवन रक्षा एम्बुलेंस से जयपुर ले जाकर ऑपरेशन किया जायेगा।
इस अवसर पर टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर,घनश्याम शर्मा, रमेश सिंघल,ब्रजेश शर्मा,ओमप्रकाश आर्य,विश्राम मीणा, मनीष जिंदल, असलम खान,मुकेश शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।


