रोहित सोनी
बदनोर। ‘Say No To Drugs’ अभियान के तहत बदनोर थाना परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में ACJM कोमल मोटियार (ब्यावर) ने नशा मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया। कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर नशे के बढ़ते खतरे, इसके सामाजिक दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में उपस्थित युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ACJM मोटियार ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आने से व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों प्रभावित होते हैं। उन्होंने कानून में नशा तस्करी व सेवन को लेकर मौजूद सख्त प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि NDPS Act के तहत कड़ी सज़ाएं व दंड निर्धारित हैं।
कार्यक्रम के दौरान कोमल मोटियार ने पुलिस स्टाफ से सीधे संवाद किया और नशा विरोधी जागरूकता को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर जोर दिया। शिविर में नशे से दूर रहने, युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने और समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के संदेश को प्रमुखता दी गई।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। शिविर संपन्न होते ही उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया।


