Homeराज्यउत्तर प्रदेशनागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का सात दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण संपन्न

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का सात दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण संपन्न

सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|नागरिक सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में 01 नवंबर से 07 नवंबर तक आयोजित क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ। गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में 360 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में सहारनपुर में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन घाव एवं रक्तस्राव नियंत्रण, फ्रैक्चर एवं प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रोक-हार्ट अटैक, जलन एवं स्केल्स तथा पट्टी बांधने जैसे जीवन रक्षक विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में कश्मीर सिंह (डिप्टी कंट्रोलर), दिनेश कुमार (सहायक उपनियंत्रक, डॉ. रजनीश सिंघल, डॉ. गिरीश डांग, भूपेन्द्र कुमार ने अपनी विशेषज्ञता साझ101 गई। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं व्यावहारिक परीक्षा ली गई तथा विस्तृत फीडबैक एकत्र किया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) ने कहा,
यह प्रशिक्षण न केवल स्वयंसेवकों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए वरदान साबित होगा। प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं के दौरान ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक समाज की रक्षा के लिए पहली पंक्ति में खड़े होंगे।”मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा,
“आपातकालीन चिकित्सा ज्ञान हर नागरिक के लिए आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से स्वयंसेवक अब घाव, रक्तस्राव, हार्ट अटैक जैसी स्थितियों में तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर अनगिनत जिंदगियां बचा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे आयोजनों का पूर्ण समर्थन रहेगा।”उपनियंत्रक श्री कश्मीर सिंह ने बताया गृह मंत्रालय के निर्देश पर सहारनपुर में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ये स्वयंसेवक आपदा के समय पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES