Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दमादक पदार्थों से संबंधित मिथक एवं भ्रांतियों को किया स्पष्ट

मादक पदार्थों से संबंधित मिथक एवं भ्रांतियों को किया स्पष्ट

उदयपुर 11नवंबर स्मार्ट हलचल|जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग से संबंधित मिथक एवं भ्रांतियों को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया।

डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज विद्यालयों में साप्ताहिक कैलेंडर अनुसार प्रदत्त थीम पर एक्टिविटी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार आज राबाउमावि धानमंडी में हैल्थ एम्बेसडर विष्णुकांता शर्मा, दांतीसर में ज्योति सोलंकी ,देपुर में शारदा कुमारी मीणा, कदवाल में अनीता मीणा, फलासिया में पवन कुमार, एम जी जी एस लसाडिया में मोहित रैगर, राबाउप्रावि फलीचड़ा में नेहा पारीक , दौलपुरा में बिंदा चुंडावत, देवड़ावास में संजय , आंबा फला में डॉ प्रेमलता शर्मा, जलपका में जीतेश सेवक, वाव फला में पूनम त्रिवेदी, अलसीगढ़ में नलिनी दशोरा,भूपालपुरा में इंद्रा करतला, कोचला में गोपाल ओदिच्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , बासनीकला ब्लॉक मावली में जमनेश स़ुथार शा०शिक्षक एवं वर्षा अग्रवाल मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर विचार व्यक्त किये गये एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई साथ ही मादक पदार्थो के दुरूपयोग में विद्यार्थी स्वयं और दूसरों के लिए सुरक्षा तथा सहायता प्रणाली की पहचान करने में सक्षम बन सके इस हेतु प्रयास किए गए।

इसके साथ ही जिले के एमजीजीएस वाना ,पीपली बी, बोरीकुआं, अमरपुरा गिर्वा, सुलाव कोटड़ा, भामटी, फलीचड़ा, बुढ़ल, भोपाखेड़ा, मण्डप ,सालेरकलां, सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को लघु नाटिका, वार्ताओं,स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन पर जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES