Homeअजमेर"लाल धागे सरकार धाम पर हमला नहीं, आस्था पर हमला!"

“लाल धागे सरकार धाम पर हमला नहीं, आस्था पर हमला!”

लाल धागे सरकार धाम को बदनाम करने की कोशिश से भड़के ग्रामीण, सावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दिलखुश मीणा

सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|सावर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमली के अंतर्गत ग्राम मेहरूखुर्द स्थित प्रख्यात लाल धागे सरकार धाम को बदनाम करने की नापाक कोशिश ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है। आस्था के इस केंद्र में लगातार उत्पात, अपशब्द और सोशल मीडिया पर झूठे आरोपों से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सावर उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी सत्यनारायण मीणा पुत्र छोटू मीणा निवासी मेहरूखुर्द के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में बार-बार धाम परिसर में हंगामा करता है, श्रद्धालुओं से गाली-गलौज करता है और लाल धागे सरकार के नाम पर अभद्र व झूठे आरोप प्रसारित कर रहा है, जिससे धार्मिक माहौल दूषित हो रहा है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं और उसकी हरकतों से गांव में भय व असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव की महिलाओं व युवतियों से भी अभद्र व्यवहार करता है, जो सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है।

ग्रामीणों ने कहा कि लाल धागे सरकार धाम में गौसेवा, चारा-पानी और असहाय गौवंश की सेवा कार्य निस्वार्थ रूप से चल रहा है, जो पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र बन चुका है। ऐसे पवित्र स्थल को बदनाम करने वालों के खिलाफ प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों को कलंकित करने का दुस्साहस न करे।

ज्ञापन सौंपने वालों में भंवरलाल, प्रमेश्वर, अमित, रोहित रेगर, प्रधान, बिरदीचंद, घनश्याम, राजेश, राजेन्द्र, भरतराज, नोरत, कन्हैया, बंशीलाल सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES