2 जनवरी से ऐतिहासिक आंदोलन का ऐलान,
नावा सिटी :- स्मार्ट हलचल|उपखंड मुख्यालय नावा सिटी के गर्ल्स स्कूल चौराहे स्थित रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में क्षेत्र के विकास से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण की लम्बे समय से लंबित मांग पर निर्णायक चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें मुख्य रूप से शहर के पेंशनर समाज, नावा सोशल सर्विस सोसायटी, स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, सरस्वती काव्य कला मंच, आर्य वीर दल, बजरंग दल, नर्वदेश्वर सेवा समिति आदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे । सभी ने क्षेत्र विकास के मुख्य मुद्दे उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण की मांग जो गत काफी समय से क्षेत्र वासियों द्वारा पुरजोर तरीके से की जा रही है जिसको लेकर गत 13 अगस्त को क्षेत्र वासियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नावा को इस जायज मांग को पूर्ण करवाने के लिए सरकार को 12 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया हुआ था जिसके पश्चात नियत समय तय कर सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक ऐतिहासिक आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी । जिस पर सभी संगठनों के पदाधिकारीयों व सदस्यों द्वारा गहन चर्चा की गई । सभी ने अभी चल रहे मांगलिक कार्यक्रमों, शादी ब्याह एवं विद्यार्थियों की परीक्षाओं आदि अन्य विषय को मध्य नजर रखते हुए इसके पश्चात अंग्रेजी नए साल में दिनांक 2 जनवरी 2026 को सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से ऐतिहासिक आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया । इस बात को व्यापार मंडल एवं खुला व्यापार मंडल दोनों ने भी पूर्ण समर्थन दिया इसके साथ-साथ राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने भी क्षेत्र विकास की इस जायज मांग के समर्थन की बात कर इस मांग को बल दिया । सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि यह आंदोलन किसी दल या व्यक्ति का नहीं, बल्कि नावा सिटी के जनहित और क्षेत्रीय विकास का आंदोलन होगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब सरकार को जनता की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लेना होगा। यदि प्रशासन ने अब भी अनदेखी की, तो आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाकर नावा सिटी से एक नई जागरूकता की लहर उठाई जाएगी। बैठक के अंत में सभी सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर क्षेत्र विकास की दिशा में संगठित संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेश गौड, उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव, पूर्व व्याख्याता मदनलाल पिपलोदा, तेजराज बोहरा, सोशल सर्विस सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल, स्टूडेंट क्लब संरक्षक उर्मिला टेलर, महिला नेत्री पूजा कुमावत, आर्य वीर दल प्रमुख बाबूलाल बरवड़, बजरंग दल संयोजक मुकेश जलांधरा, सहसंयोजक योगेश बंजारा, नर्वदेश्वर सेवा समिति संस्थापक भागीरथ गुर्जर, रामेश्वर धाम मंदिर पुजारी भरत जोशी, समाजसेवी नरेंद्र देव टेलर, नटवरलाल गौड, गोपाल लाल खंडेलवाल,हनुमान चौधरी, अशोक टांक, गोपाल लाल कुमावत, सुनील कुमावत सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


