शाहपुरा। लंबे समय से शाहपुरा अस्पताल में फिजिशियन (चिकित्सक) के पद पर डॉक्टर नहीं होने से आमजन काफी परेशान थे। हाल ही में फिजिशियन के पद पर डॉक्टर की नियुक्ति होने से लोगों को कुछ राहत मिली थी। मगर जानकारी के अनुसार अब उनका भी तबादला केकड़ी कर दिया गया है। अचानक हुए इस तबादले से शाहपुरा की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के मरीजों को फिर से विशेषज्ञ परामर्श के लिए बाहर जाना पड़ेगा। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शाहपुरा अस्पताल में स्थायी फिजिशियन की नियुक्ति की जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके।


