पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा। जिले में अवैध हथकड़ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। जिला आबकारी अधिकारी के के नेतृत्व में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई व मय टीम ने बीते कुछ दिनों में कई स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में वॉश नष्ट की और शराब बनाने की भट्टियां तोड़ीं। विभाग ने बुधवार को अहिंसा सर्किल के निकट नाले के पास दबिश दी वहीं पिछले दिनों कोठारी नदी क्षेत्र, आसपास के ग्रामीण इलाकों और शहर की बाहरी सीमाओं पर दबिश दी, जहां हथकड़ शराब माफियाओं द्वारा गुप्त रूप से गंदे नालो के सहारे हथकड़ शराब तैयार की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 1300 लीटर वॉश नष्ट किया गया और जलती भट्टियां तोड़ी गईं और शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। लगातार निगरानी रखी जा रही है और जो भी व्यक्ति इस धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन लगातार हो रही कार्यवाहियों से हथकड़ शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कई लोग अपनी जगह छोड़कर फरार हो रहे हैं, वहीं विभाग की सक्रियता से आमजनता में भी राहत का माहौल है। आबकारी विभाग की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने संवेदनशील इलाकों की लिस्ट तैयार कर ली है और अगली कार्रवाई की तैयारी पूरी है।


