करेड़ा । राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के गराडिया चौराहे के पास मंगलवार मध्यरात्रि को हाइवे पर चल रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई मगर चालक खलासी की सुझबुझ से दोनों की जान बच गई वहीं ट्रेलर पूरी तरह जल गया। जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा निवासी ट्रेलर चालक डूगरं सिंह रावणा राजपूत व खलासी बाबु लाल भील मंगलवार रात्रि को जिदंल शा लिमिटेड कंपनी में माल लदान करने जा रहे थे मध्यरात्रि करीब 3.30 बजे गराडिया चौराहे के पास चलते ट्रेलर में आग लग गई जिस पर चालक व खलासी ने सुझबुझ के साथ ट्रेलर को सडक के किनारे खडा कर दोनों बाहर निकल कर पुलिस थाना व दमकल विभाग मे सूचना दी जिस पर दीवाना उमराव मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुचे वहीं मौके पर पहुंच कर दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है वहीं ट्रेलर पुरी तरह जल गया। वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।


