भीलवाड़ा/ आसींद । बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई । जानकारी के अनुसार एक ट्रेक्टर ट्रॉली सुलवाड़ा गांव से बजरी भरकर जा रही थी तभी सुलवाड़ा चौराहे के निकट बराना गांव जाने वाले रास्ते पर मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और पलट गई जैसे तैसे चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा होते-होते रह गया । ग्रामीणों ने बताया कि बजरी के भरे हुए ट्रैक्टर की टोलियां तेज रफ्तार से अंधाधुंध चलते हैं जिससे कई हादसे घटित हो रहे हैं।


