भीलवाड़ा आसींद । उपखंड क्षेत्र आसींद की लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय के छापरिया खेड़ा गांव मैं चंबल परियोजना का पेयजल नसीब नहीं हो रहा है । ग्रामीण और महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है पेयजल के लिए सीता देवी लोहार समती देवी गुर्जर ने बताया कि लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय से सप्लाई होने वाला पेयजल 6 दिन में एक बार आता है वह भी कुछ घंटे में पेयजल सप्लाई बंद हो जाती है जिससे घरों में पेयजल की पूर्ति बराबर नहीं हो रही है वहीं प्रियंका देवी वैष्णव ने बताया कि मवेशियों को पिलाने के लिए भी पानी की प्याऊ रीति पड़ी हुई है गांव में पेयजल की लगी हुई टंकी 4 वर्षों से नकारा साबित हो रही है ग्रामीण महिलाओं ने मांग की है कि चंबल परियोजना की पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से की जाए ताकि महिलाओं को पेयजल की समस्या लिए सामना नहीं करना पड़े गांव में हेड पंप भी नहीं है ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत प्रशासन से मांग की है कि गांव में हेड पंप लगवाया जाए एक चंबल परियोजना की पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से की जाए।


