भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में एक बार फिर डीजीजीआई की एंट्री हुई है । डीजीजीआई और टेक्स विभाग ने दो बड़े लोहा कारोबारियों के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देकर रेड मारी और कई दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डडिस्क और ट्रांजेक्शन फाइलें जब्त किए है ऑपरेशन के दौरान करोड़ों का हिसाब किताब मिला है । विभागीय टीम द्वारा खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए । बुधवार सुबह टीम ने कार्यवाही शुरू की जो देर शाम तक चलती रही । वही इस कार्यवाही से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया । जीएसटी चोरी की सूचना पर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में शहर के दो लोहा कारोबारी नंदलाल नरानीवाल और शंकर जाट के घर, गोदाम और कार्यालय में रेड मारी । टीम ने शंकर जाट के घर जाटों का खेड़ा, गांधीनगर स्थित ऑफिस रत्नागर , किसान वाटिका और एक अन्य फेक्ट्री में दबिश देकर दस्तावेज खंगाले और अन्य छानबीन की वही नरानीवाल के जम्बेश्वर नगर स्थित आवास और फेक्ट्री गोदाम में छापा मारा । खबर लिखे जाने तक टीम द्वारा कार्यवाही जारी थी । ज्ञात हो की पूर्व में भी डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग ने रत्नागर ग्रुप पर छापा मारा था और करोड़ो की टैक्स चोरी का खुलासा किया था ।


