पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर की पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली शास्त्री नगर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात हुई । मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने सड़क पर चल रहीं महिला पर झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी ली। इस मामले में सीसीटीवी फोटो भी सामने आया है जिसमें तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फोटो के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पीड़िता चेना चौधरी ने कहा कि बुधवार दोपहर को सूर्यामहल में हमारे महारासा के खाना था खाना खाने के बाद वह सूर्य महल से अपने घर पर पैदल जा रही थी इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए और उन्होंने मेरे गले पर झपट्टा मार कर मेरी सोने की चेन लूट ली। मेरी चैन करीब 15 ग्राम की थी जो लेकर फरार हो गए इसको लेकर मेने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। वही पुलिस ने महिला के साथ हुई चेन लूट की घटना पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है ।


