बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि मुण्डावरा निवासी मुकेश सैनी सीमेंट के पीलर बनाने का काम करते हैं। जुलाई माह में बरसात के कारण उनका प्लांट बंद था। इसी दौरान मौका पाकर दो युवकों ने प्लांट से पिलर निर्माण में उपयोग होने वाली 33 लोहे की प्लेटें चोरी कर ली थीं।चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मुकेश सैनी के बड़े भाई बजरंग सैनी ने थाने में दोनों संदिग्ध युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चोरी की वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपियों की गतिविधियों का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मुण्डावरा निवासी कैलाश पुत्र मातादीन रैगर और सूरज पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें प्रारंभिक रूप से चोरी में उनकी संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


