बानसूर । स्मार्ट हलचल|राज्य बजट 2025 में ग्राम पंचायत महनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन आठ महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। सरकारी कवायद अब तक विभाग की फाइलों में ही अटकी हुई है, और ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीदें धूल में मिलती दिख रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी बीमारियों या चोट के इलाज के लिए भी उन्हें बानसूर और कोटपूतली के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से PHC निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की है। ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत ने भूमि का पट्टा जारी कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका। एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में PHC निर्माण के लिए टेंडर मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। उनका कहना है कि जैसे ही टेंडर मंजूर होगा, निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। ग्रामीणों ने प्रशासन की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घोषणाओं के कागज़ी ढाँचे से ज्यादा उनके स्वास्थ्य की परवाह महत्वपूर्ण है, और इस लंबी देरी ने लोगों में निराशा बढ़ा दी है।


