ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा कस्बे में खराब रोड ओर उड़ती धूल मिट्टी को लेकर रोज परेशानी झेल रहे और धूल मिट्टी खाने को मजबूर हो रहे क्षेत्रवासियों के गुस्से का गुब्बारा आखिर बुधवार को फुट पड़ा और सुबह से ही सभी व्यापारियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सबसे पहले थानाधिकारी शंभूपुरा को ओर फिर मुख्यालय पहुंच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपनी परेशानी बताते हुए 3 दिन में समाधान की मांग की।
जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शंभूपुरा मेन रोड पर नवरात्री के समय से ही रोड़ निर्माण का कार्य चलाया गया, जो अभी भी अधूरा पड़ा है, ठेकेदार द्वारा मुख्य चौराहे पर सीसी रोड बनाया गया। जिसके ऊपर ठेकेदार द्वारा काली मिट्टी डाली गई जिससे मिट्टी के धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं, जिससे ग्रामवासी, व्यापारी, यात्रीगण ओर आमजन बहुत परेशान हो रहे हैं। जगह-जगह रास्ता जाम की समस्या रोज बनी रहती है। सड़क पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढे से राहगीर रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, मांग की कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर भी बनाया जाए, रोड़ के दोनों साइड धूल मिट्टी की सफाई एवं पक्की नाली व सड़क बनाई जाए।
ज्ञापन सौंप निवेदन किया कि ठेकेदार को तुरन्त तलब करके पक्की सड़क का निर्माण धूल मुक्त करने के लिए पाबंद किया जाए। सड़क पर वाहनों की आवाजाही से धूल के गुब्बार उड़ने से सर्दी जुकाम खांसी, दमा ओर पथरी जैसी भयंकर बीमारियों से आमजन त्रस्त है, जल्द समाधान की मांग की।
सुबह की काजु कतली शाम को बेसन चक्की बन जाती
शंभूपुरा में धूल से आमजन तो परेशान है ही साथ ही मिठाई विक्रेताओं की पीड़ा सुने तो उनका कहना है कि हालात काफी दिनों से इतने खराब बने हुए है कि अगर सुबह काजु कतली बनाओ ओर खुले में रख दी जाए तो शाम तक वो बेसन चक्की लगने लगती है, काफी नुकसान हम दुकानदारों को रोज उठाना पड़ रहा है।
कस्बे में बड़े वाहनों का प्रवेश दे रहा हादसों को बुलावा
कस्बे के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर अंदर होकर गुजरने वाले भारी वाहनों ट्रक ट्रेलर डंपर से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके लेकिन इस पर स्थानीय पुलिस प्रसासन द्वारा ध्यान नही देने और बड़े वाहनों को बाइपास से नही निकालने के चलते यहाँ हमेशा ही किसी ना किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है, ग्रामीणों ने बस को छोड़कर सभी बड़े वाहनों को बाहर से ही निकालने की मांग की।
3 दिन में समाधान नही तो रोड जाम ओर आंदोलन की चेतावनी
सड़क कार्य के प्रति ढिलाई बरतने से विभाग और ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला, ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि अगर तीन दिन में इस ज्ञापन शिकायत कि सुनवाई कर समस्त ग्रामवासीयो को राहत नहीं होती है तो फिर हम ग्रामवासी मजबूरन रोड जाम कर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं व्यापार मंडल मौजूद रहा।
कार्य चालू करवा दिया गया है
पीडब्ल्यूडी एईएन नवीन अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को ही मुझे इस स्थिति की जानकारी मिली तो मेने ठेकेदार को तुरन्त निर्देशित किया और बुधवार को सुबह ठेकेदार की मशीनें भी मौके पर पहुंच गई जल्द कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि आमजन को किसी तरह की समस्या ना हो।


