ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ शहर के निकटवर्ती सुखवाड़ा बस स्टैंड के पास चित्तोड़ उदयपुर हाइवे पर स्थित होटल तुलसी की भव्य रिओपनिंग 17 नवम्बर को होगी।
होटल मालिक ललित खटीक ने बताया कि 16 नबम्बर रविवार को सांय 8 बजे से खाटू श्याम की भजन संध्या होगी एवं बाबा शाम कि कृपा से 17 नबम्बर सोमवार सुबह चित्तोड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या फीता काटकर होटल की भव्य रिओपनिंग करेंगे।
ललित ने बताया कि होटल तुलसी अब ओर भी कई सुविधाओ के साथ फेमेली होटल के रूप में नए लुक में बनकर तैयार हो गई है, जहाँ हमारे ग्राहकों को सिर्फ खाना ही नही बल्कि घर जैसा खाना जो कि पूरे प्यार एव सत्कार के साथ खिलाया जाएगा।


